काँगड़ा हलचल: जसूर 18/10/2019
हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ जोन नूरपुर की आपात कालीन बैठक जसूर में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता रणजीत शर्मा तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रभारी ज़िला चम्बा व कांगड़ा ने की।जिसमे नूरपुर जोन की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।सभी पदाधिकारियों ने वोर्ड के प्रबंध निदेशक ई0जे0पी0 कालटा ओर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तकनीकी कर्मचारी संघ व बर्तमान में प्रभारी व भामस के उपाध्यक्ष के प्रति गल्त व्यानवाजी करने बाले तथा कथित यूनियन के नेता की कड़ी आलोचना की तथा कहा कि यह उस तथाकथित यूनियन के नेता की घटिया मानसकिता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि ई0 कालटा ने नेतृत्व में पिछले कई वर्षों बाद विधुत वोर्ड घाटे से उबर रहा है व वह एक अच्छे कार्यकुशल अधिकारी है।उन्होंने कहा कि तथाकथित यूनियन के पदाधिकारियों का जब भी कोई तबादला होता है तो वह बोखलाहट में व्यानवाजी करते हैं।इसकी वजाए कर्मचारियो को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।कर्मचारियो की समस्याओं का हल आजतक कभी नही करवा सके।उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी कर्मचारी एमडी की कार्यप्रणाल से संतुष्ट है तथा वह उनके व तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।इस बैठक में हंस राज,प्रदीप कुमार,राकेश कुमार,राजपाल,मस्त राम,करण सिंह,तनुज मेहरा,रघुवीर सिंह,अनिल कुमार,रवि कुमार,ज्ञानेश्वर शर्मा,शिव कुमार,सुनीत सिंह,चमन सिंह,जोगिंद्र सिंह,पवन कुमार व संजय पुन्नी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
Please Do Not Comment Any Spam Message In Comment Box