पठानकोट : कोई रियायत नहीं दी जाएगी पठानकोट से आने बाले कारोबारियों को | DC Kangra | Kangra Hulchul
on
Get link
Facebook
Twitter
Pinterest
Email
Other Apps
पठानकोट से आने बाले कारोबारियों के लिए अभी कोई रियायत नहीं -राकेश प्रजापति (D C Kangra)
जसूर(कांगड़ा):डमटाल अनाज मंडी के किरयाना कारोबारियों को काम करने यानी आवागमन के लिए पठानकोट से खास रियायत प्रशासन द्वारा दी गयी है। लेकिन पठानकोट क्षेत्र से जसूर में कारोबार करने वाले करियाना, मेडिसिन, पुस्तक, इलेक्ट्रीशियन आदि का काम करने वाले लोगों का आग्रह प्रशासन ने ठुकरा दिया है ।सीमांत कस्बे डमटाल व जसूर में काफी संख्या उन कारोबारियों की है जो प्रतिदिन पठानकोट से आते है।
Kangra Hulchul (DC Kangra)
पठानकोट क्षेत्र में करोना संक्रमण के काफी मामले प्रकाश के आने के बाद
जिला प्रशासन किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहता तथा जिला कांगड़ा में प्रवेश करने वालों पर काफी सख्ती से पालन कर रहा है ।इस संबंध में जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि सिर्फ अनाज मंडी डमटाल के लिए पठानकोट से आने जाने वाले कारोबारियों को विशेष परिस्थितियों में छूट दी गई है। अन्य किसी स्थान जिसमें जसूर भी शामिल है के लिए किसी प्रकार की छूट व प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Comments
Post a Comment
Please Do Not Comment Any Spam Message In Comment Box