कोरोनावायरस के चलते गांव रप्पड में हॉटस्पॉट होना सभी ग्राम वासियों के लिए आप मुसीबत बनता जा रहा है हॉटस्पॉट के चलते गांव रप्पड में ना कोई प्रवेश कर सकता है ना ही ग्रामीण पार जा सकते हैं इसी के चलते गोरखपुर में राशन की किल्लत आ गई है रबड़ घरों के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की प्रशासन की तरफ से राशन की मदद नहीं मिल पा रही है उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक दीपू का भी राशन नहीं मिल पाया है
क्योंकि प्रशासन ने बाहर आने-जाने पर रोक लगाई हुई है वहीं दूसरी तरफ गंगत का स्वामी हॉटस्पॉट के होते हुए भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बाजार में ऐसा देखना को मिला मानव बाजार खुल ही गया है लोग घरों से बाहर निकलकर बाजार में सामान लाने खुदाई थे अब सवाल यह है कि ग्रामीण और पशुओं के लिए दोहरे मापदंड क्यों ग्रामीणों को ना प्रशासन और ना ही टीपू से राशन मिल रहा है वहीं सत्यम इंदौरा गौरव महाजन से
इस बारे जानना चाहा रपट ग्रो में डिपो का राशन भी नहीं मिल पा रहा है तो उन्होंने बताया कि यहां हॉटस्पॉट खत्म हो गया है जब हमने उनसे जाना चाहती हॉटस्पॉट तो अभी जारी है तो उन्होंने कहा कि अभी ऑर्डर नहीं मिले हैं अब जब प्रशासनिक अधिकारियों को ही जानकारी नहीं है तो जनता पर का परेशान होना लाजमी है
Follow Us
Rajnish Pathania
Gmail kangrahulchul@gmail.com
Comments
Post a Comment
Please Do Not Comment Any Spam Message In Comment Box