सिरमौर के पोंटा साहिब मे एक और केस आया POSITIVE | DGP Himachal | Himachal News | Kangra Hulchul
on
Get link
Facebook
Twitter
Pinterest
Email
Other Apps
सिरमौर के पोंटा साहिब मे एक और केस आया POSITIVE | DGP Himachal | Kangra Hulchul
DGP Himachal : पिछले कल हिमाचल प्रदेश में एक ओर कोरोना केस पॉजिटिव सामने आया है ये सिरमौर जिले के पोंटा साहिब सब डिविजन में तब्लीग़ जमात के एक व्यक्ति,जो दिल्ली से लौटा था कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ये पहले से क्वारंटाइन था और पहले Negative आया था पर अब दोबारा टेस्ट करने पर Positive आया है | इस वक्त चालीस कोरोना वायरस के केस हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिव हुए है लेकिन कल सात केस और निगेटिव होने के कारण अस्पताल में सिर्फ सत्रह लोग कोरोना के कारन उपचाराधीन हे | हिमाचल प्रदेश में स् थिति अभी भी बेहतर है देश में केस बढ़ रहे हैं लेकिन देश में भी लॉकडाउन(Lockdown) होने के उपरान्त पहले 3.4 days में डबल होता था अब केस जो है 7.4 Days में डबल हो रहा है ये लॉकडाउन का फायदा पूरे देश को मिला | कल एडम एक्ट के अंतर्गत सरकार ने ऑर्डिनेंस पास किया जो ब्यक्ति डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ के ऊपर हमला करता है उस पर एफआईआर होगी और तुरंत गिरफ्तारी होगी और छह (Kangra Hulchul) महीने से लेकर सात साल तक का सजा का प्रावधान है | पांच लाख रुपया तक फाइन का प्रावधान है और इनोसेंस प्रूव करना मुल्जिम की जिम्मेदारी है इसलिए सब लोगो को सतर्क रहना है और जो सरकारी मुलाजिम के ऊपर हमला करते हैं तो पहले से ही सख्ती से कानून लागू किया जा रहा है | इन्सिडेन्स : चलते लोग पत्थर फेंक रहे थे और डंडा फेंक रहे थे पहले इंदौर में सिर्फ चार केस होते थे आज नौ सौ केस हुए हैं जब हम हेल्थ वर्कर्स और पुलिस और सफाई कर्मचारियों को सम्मान करना भूल जाते हैं तो बहुत कीमत हमको चुकाना पड़ सकता है आज शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे के बीच में मैं दूरदर्शन के स्टूडियो में रहूंगा और लोगों के सवालों का जवाब दूंगा और आपके मन में अगर सवाल है तो आप इस समय पूश सकते हैं मैने अनुरोध किया था कि जो केमिस्ट के पास जब दो लोग आते हैं जो खांसी या वह बुखार की शिकायत पर उनका नाम और पता और फ़ोन नंबर नोट करना है साथ में वे 1077 नंबर पर कॉल भी क्र सकते हे |
Comments
Post a Comment
Please Do Not Comment Any Spam Message In Comment Box