प्रवासी मजदूरो ने नम आँखों से सोलन को किया अलविदा ,सामान्य स्थिति होने पर वापिस लौटने का अश्वासन .
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे है। इसी कडी में आज सोलन जिला मुख्यालय से करीब 10 बसे विभिन्न राज्यों के लिए रवाना हुई । जहा एक तरफ प्रवासी मजदूरो में सोलन छोड़ने का दुःख था वही उनके चहरो पर घर जाने की खुशी देखी जा रही थी ।
सोलन जिला मुख्यालय से आज करीब 10 बसो के माध्यम से करीब 500 प्रवासी मजदूर अपने घरो के लिए रवाना हुए । स्वास्थय विभाग द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनीग की गई । पूरी स्वास्थय जांच के बाद इन प्रवासी लोगो को अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।
बात करते हुए प्रवासी मजदूरो ने बताया कि वह इस महामारी के दौर मे अपने परिवार संग अपना जीवन व्यतीत करना चाहता है। उनके परिवार को उनकी चिंता सता रही है।इसीलिये वह घर जा रहे है। उन्होंने कहा कि यहां पर उन्हें पहले की तरह कार्य भी नहीं मिल रहा है। इसीलिये अब वह अपने घर में अपना खेती सहित अन्य कार्य करेंगे । प्रवासी मजदूरो ने भरोसा दिलाया कि वह स्थिती सामान्य होंने पर अवशय वापिस लौटेंगे। उन्हांेेने कहा .............
बात करते हुए प्रवासी मजदूरो ने बताया कि वह इस महामारी के दौर मे अपने परिवार संग अपना जीवन व्यतीत करना चाहता है। उनके परिवार को उनकी चिंता सता रही है।इसीलिये वह घर जा रहे है। उन्होंने कहा कि यहां पर उन्हें पहले की तरह कार्य भी नहीं मिल रहा है। इसीलिये अब वह अपने घर में अपना खेती सहित अन्य कार्य करेंगे । प्रवासी मजदूरो ने भरोसा दिलाया कि वह स्थिती सामान्य होंने पर अवशय वापिस लौटेंगे। उन्हांेेने कहा .............
निश्चित तौर पर जब समस्यां गम्भीर हो तो हर कोई अपने परिवार सहित रहना चाहता है। ऐसा ही प्रवासी मजदूरो के साथ हो रहा है। हांलाकि प्रशासन ने इतने दिनो तक इन्हे सभी सुविधाए मुहैयां करवाई है लकिन अपना परिवार अपना घर में रहने का अपना ही मजा है। इसीलिये यह प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट रहे है।
report
Amarpreet Singh
Amarpreet Singh
Kangra Hulchul
जगदेव Pathania
kangrahulchul@gmail.com
9816121001
Rajnish Pathania (Admin)
Comments
Post a Comment
Please Do Not Comment Any Spam Message In Comment Box