![]() |
गंगथ : नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला हुआ दर्ज
गंगथ : 18 मई (पप्पू) पुलिस चौकी गंगथ में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अटाहडा पंचायत के एक गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ एक 22 वर्षीय युवक ने उस समय छेड़खानी की जब वह अपनी भाई के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे अपने माता-पिता को पानी देने जा रही थी। आरोपी युवक उस समय साथ लगते अपने खेत में घास काट रहा था मौका देखते ही युवक ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की जब वह चिल्लाई तो कुछ दूरी पर फसल की कटाई कर रहे उसके परिजनों ने उसकी आवाज को सुन लिया और उस ओर भागने लगे मौके पर पहुंचे तो देखा की लड़की रो रही थी उसने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी ।उसी समय उसका परिवार अपने बच्चों सहित उस लड़के के घर पहुंच गया और उसके माता-पिता से उसके इस घिनौनी करतूत की शिकायत की। लड़का मौके से फरार है ।लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। सोमवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए , लड़की के बयान दर्ज किए। गंगथ पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत व लड़की के बयान के आधार पर करण सिंह उर्फ कालू पुत्र हरनाम सिंह निवासी सरी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़की का मेडिकल करवा लिया गया है।आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।
Kangra Hulchul
Best Regards From
Jagdev Pathania
KH Media
Contact Us : - 9816121001
Gmail : kangrahulchul@gmail.com
Facebook www.facebook.kangrahulchul.com
Youtube www.youtube.kangrahulchul.com
kangra hulchul is a brand new tv channel from kangra district in himachal pradesh , established on 25th january 2018 .
kangra hulchul always used to focus on promote himachali culture , art & some hiding personalities those could'nt promote .
now its time to come kangra hulchul took a kick start brings a new vision to promote our kangra as a important region of himachal pradesh .
bringing up documentries, daily news , a reality show , promoting short films , video songs and all others . keep sharing & supporting
Comments
Post a Comment
Please Do Not Comment Any Spam Message In Comment Box